दूत बन कर लोगों को दें योजनाओं की जानकारी : जिलाधिकारी

कैमूर। जिलाधिकारी प्रभाकर झा ने बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में विकास मित्रों के बीच में मोबाइल

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 04:38 PM (IST)
दूत बन कर लोगों को दें योजनाओं की जानकारी : जिलाधिकारी

कैमूर। जिलाधिकारी प्रभाकर झा ने बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में विकास मित्रों के बीच में मोबाइल सेट व सिम कार्ड का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी बलवंत बहादुर पांडेय ने की। उपस्थित विकास मित्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रभाकर झा ने कहा कि आप सभी के कंधों पर सरकार के संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने की जिम्मेवारी है। इसलिए आप सभी अपने दायित्व को समझ कर योजना की जानकारी देने व महादलित परिवारों का लाभ पहुंचाने में मददगार साबित हों। आप सभी दूत बन कर योजनाओं की जानकारी लोगों को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी छह प्रकार की पेंशन योजनाओं से महादलित परिवारों को लाभान्वित करायें साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना तथा पारिवारिक योजना का लाभ दिलाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महादलित बच्चों का नामांकन कराये तथा मिलने वाली सुविधाओं को देखे। इंदिरा आवास के योग्य लाभुकों को आवास निर्माण में सहयोग करें, जल एवं स्वच्छता के संबंध में खुले में शौच को प्रतिबंधित करने के संबंध में महादलित परिवार उत्प्रेरित करे। साथ ही शौचालय निर्माण हेतु लाभुकों की सूची तैयार करना तथा उसे प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराये, मद्यपान जैसी बुराईयों के रोक थाम हेतु टोलावार नियमित बैठक कर इससे होने वाले गलत प्रभाव की जानकारी देकर इसके सेवन नहीं करने की बात लोगों को समझाएं। प्रत्येक सप्ताह प्रखंड स्तरीय बैठक करके उसका मासिक प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिला कल्याण पदाधिकारी सुनिश्चित करे। डीएम श्री झा ने कहा कि आप सभी के प्रयास से महादलित समाज को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सकेगा। जिला कल्याण पदाधिकारी बलवंत बहादुर पांडेय ने बताया कि अनु जाति एवं अनु जनजाति कल्याण के विभागीय सचिव के निर्देश पर जिले के सभी 158 विकास मित्रों को सैमसंग का एंड्रायड सेट व सिम का वितरीत किया गया है। साथ ही विकास मित्रों को प्रत्येक माह 200 रुपया मोबाइल रिचार्ज हेतु भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल से विकास मित्र अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन की जानकारी प्रत्येक स्तर पर उपलब्ध करायेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री पांडेय ने उन्हें जो भी कल्याणकारी दायित्व समय - समय पर सौंपा जायेगा। उसकी जानकारी प्रशासन को देंगे।

chat bot
आपका साथी