एक एसआई निलंबित, दो के वर्दी भत्ता व वेतन पर रोक

कैमूर। पुलिस अधीक्षक एम सुनील कुमार नायक मेघावत ने बुधवार को सीएमआर चावल बकाया के मामले में दर्ज प्र

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 04:35 PM (IST)
एक एसआई निलंबित, दो के वर्दी भत्ता व वेतन पर रोक

कैमूर। पुलिस अधीक्षक एम सुनील कुमार नायक मेघावत ने बुधवार को सीएमआर चावल बकाया के मामले में दर्ज प्राथमिकी व की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कर्तव्य पालन में शिथिलता बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध जहां कार्रवाई की वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया। एसपी ने कर्तव्य पालन में शिथिलता बरतने वाले कुदरा थाना के सब इंस्पेक्टर टुनेश्वर उपाध्याय को निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार भभुआ के एसआई बिंदेश्वरी कुमार के कार्यो को अंसंतोषजनक मानते हुए उनके वर्तमान वित्तीय वर्ष के वर्दी भत्ता भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में एसपी ने नुआंव थाना के एसआई कमलेश्वर राम के कार्यो की निंदा करते हुए उनके एक माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। उन्होंने सहीं ढंग से कर्तव्य पालन करने के मामले में सोनहन थाना के एसआई राजगृही प्रसाद व चांद थाने के एसआई शिवशंकर पाठक को रिवार्ड दिया है।

chat bot
आपका साथी