नौ दिवसीय मेले की तैयारी

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 05:17 PM (IST)
नौ दिवसीय मेले की तैयारी

संसू, चैनपुर (कैमूर) : कैमूर के ऐतिहासिक सिद्धपीठ स्थल हरषूधाम देव के दरबार में नौ दिवसीय नवरात्र मेले की तैयारिया चल रही हैं। मेला का आयोजन आगामी 25 सितंबर को शुरू होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भभुआ के अनुमंडल पदाधिकारी और इसके अलावा अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी होंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए न्यास समिति के सचिव कैलाश पति त्रिपाठी उर्फ बब्लू महाराज ने बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर की रंगाई पोताई और सफाई की जा रही है। वाहन के ठहरने की उचित व्यवस्था पुराने ब्लॉक में किया जा रहा है। प्रकाश की व्यवस्था के लिए न्यास समिति की ओर से धाम से लेकर थाना परिसर तक प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। प्रसाद के गुणवत्ता की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा गया है। वहीं श्रद्धालुओं के आने जाने के लिये प्रशासन से अतिक्रमण हटाने का मांग की गयी है।

-----------------

बिजली विभाग का कार्यालय बंद

संसू, चैनपुर (कैमूर) : प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बिजली विभाग का कार्यालय तीन दिनों से बंद है। कर्मचारी व पदाधिकारी भी गायब हैं। जिससे राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क कनेक्शन देने की योजना पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो रहा है। लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण कार्यालय जाते हैं तो ताला बंद देख कर लौट जा रहे हैं। वहीं विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीण कल्पनाथ पासवान, अनुपम श्याम सिंह, गौतम पाण्डेय, रमेश पासवान ने बताया कि नि:शुल्क बिजली योजना को लेकर बिजली कार्यालय पर फार्म जमा करने आये थे। जेई और कर्मचारी किसी से भेंट नहीं हुई। कार्यालय पर ताला लटके थे। इसके लिए कई चक्कर लगाये, लेकिन कार्यालय नहीं खुलने से घर लौट जाने के लिए बाध्य हो रहे हैं। ऐसी बात नहीं कि बीडीओ से लेकर सीओ तक इनकी भनक नहीं लगती है। प्रशासन की लापरवाही भी काफी है। ग्रामीणों ने ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से की है।

chat bot
आपका साथी