खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जीती बाजी

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 07:03 PM (IST)
खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जीती बाजी

जासं, भभुआ (कैमूर) : कला संस्कृत एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन कैमूर द्वारा जगजीवन स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभागियों ने बाजी जीती। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा संजय कुमार ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में 19 आयु के बालक वर्ग में उच्च विद्यालय देवहलिया की विजेता एवं उच्च विद्यालय रामगढ़ की टीम उप विजेता रही। इसी प्रकार 14 आयु के बालक वर्ग में डीपीएस विद्यालय विजेता व मध्य विद्यालय देवहलिया की टीम उप विजेता रही। वहीं दूसरी तरफ 19 आयु के बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय अखलासपुर विजेता व मां राजेश्वरी उच्च विद्यालय की टीम उप विजेता रही। 14 आयु के बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय महुअर विजेता व डीपीएस भभुआ की टीम उप विजेता रही। खो-खो बालक 19 आयु वर्ग में उच्च विद्यालय अखलासपुर की टीम विजेता व मध्य विद्यालय सिकठी की टीम उप विजेता रही। इसी प्रकार 14 बालिका वर्ग में विजेता मध्य विद्यालय अखलासपुर व उप विजेता उच्च विद्यालय अखलासपुर की टीम रही। वालीबॉल बालक वर्ग में उच्च विद्यालय देवहलिया विजेता व डीएवी रतवार उप विजेता रही। 14 आयु बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय देवहलिया विजेता व मध्य विद्यालय भरखर की टीम उप विजेता रही। संयोजक कबीर अली ने बताया कि कार्यक्रम के समापन में बिरजू पटेल रामबचन पाण्डेय, रामाधार प्रसाद, राम प्रसाद सिंह, मो0 असलम, उपस्थित थे। कार्यक्रम में सत्येन्द्र प्रकाश, धनराज प्रसाद, राम प्रसाद, अरूण कुमार, महावीर सिंह, दिलीप सिंह, ओमप्रकाश, विजय पाल, शौकत अली, जोखन राम ने सराहनीय सहयोग किया ।

chat bot
आपका साथी