अपराधियों के उत्पात से लोग भयभीत

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 07:05 PM (IST)
अपराधियों के उत्पात से लोग भयभीत

संसू, नुआंव (कैमूर) : थाना क्षेत्र के उत्तरी सीमा पर स्थित पजरांव पुल पर सशस्त्र अपराधियों का उत्पात फिर शुरू हो गया है। भौगोलिक बनावट के अनुसार पंजराव गांव के समीप धर्मावती नदी पर बने पुल के इस पार नुआंव थाना क्षेत्र की दूरी सीमा 5 किमी है। उस पार बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का हिस्सा पड़ता है। पुल से थाना की दूरी 15 किलोमीटर है। हालांकि 6 किमी उत्तर डिहरी गांव में पुलिस चौकी है, लेकिन वीरान टापू के नाम से जाना जाने वाला यह क्षेत्र सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के सीमाओं को भी छुता है। इस सीमा की दूरी कम होने के कारण पुलिस हर समय गश्ती करती रहती है। जिससे यहां घटना को अपराधी अंजाम नहीं दे पाते हैं, लेकिन राजपुर की दूरी काफी होने के कारण पुलिस कभी कभार ही इधर आती है। जिसका फायदा अपराधी दिन के उजाले में ही घटना को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। इस रास्ते में कई पदाधिकारियों सहित स्थानीय लोग भी लूट के शिकार हो चुके हैं। कुढ़नी थाना क्षेत्र के पड़ियारी गांव निवासी जय राम सिंह की मोटरसाइकिल को भी 8 बजे सुबह ही तमंचे के बल पर छीन लिया गया । जानकार बताते हैं कि पिछले तीन दशक के अंदर लगभग एक दर्जन हत्या, 2 दर्जन बस डकैती, एक दर्जन अपहरण एवं बलात्कार सहित सैकड़ों सड़क लूट कांड को बेखौफ अपराधी अंजाम दे चुके हैं। गत दिनों तिवाय गांव निवासी दीपक राय की मोटर साइकिल अपराधियों द्वारा छीने जाने के बाद एक बार फिर लोग दहशत में हो गये है। हालांकि पहले की अपेक्षा यातायात एवं संचार व्यवस्था सुदृढ़ होने के बाद अपराधों में कमी आई है। कई कांडों का उद्भेदन पुलिस द्वारा किया गया जिसमें शस्त्र के साथ साथ अपराधी भी जेल के सलाखों के पीछे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी