पांच वर्ष से अधिक जमे चिकित्सक व कर्मी होंगे स्थानांतरित

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 07:46 PM (IST)
पांच वर्ष से अधिक जमे चिकित्सक व कर्मी होंगे स्थानांतरित

जासं भभुआ (कैमूर) : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्वास्थ समिति की बैठक अध्यक्ष सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने जिले में एक स्थान पर पांच वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण करने का सीएस को निर्देश दिया। टीकाकरण की समीक्षा बैठक में 51 फीसद लक्ष्य रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने हरहाल में लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की जननी बाल सुरक्षा, जनसंख्या नियोजन व अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीण स्वास्थ स्वच्छता कार्यक्रम की राशि न खर्च होने पर सभी प्रखंडों से राशि मंगा कर राज्य स्वास्थ समिति को राशि खर्च करने में उत्पन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए राशि खर्च करने के संबंध में उचित मार्गदर्शन मांगने का निर्देश दिया। बैठक में सभी स्वास्थ केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सक, स्वास्थ प्रबंधक सहित जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम विवेक कुमार सिंह व लेखापाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी