प्रखंड में लगाए जाएंगे 32 हजार से अधिक पौधे

जमुई। मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में फलदार व छायादार पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:16 PM (IST)
प्रखंड में लगाए जाएंगे 32 हजार से अधिक पौधे
प्रखंड में लगाए जाएंगे 32 हजार से अधिक पौधे

जमुई। मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में फलदार व छायादार पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रखंड में 32 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हर पंचायत में आठ यूनिट पौधे लगने हैं।

सरकार के निर्देश के अनुसार मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक गांव में सैकड़ों की तादाद में पौधा लगाने का लक्ष्य है। प्रखंड के बाराजोर एवं बैजला पंचायत में योजना की शुरुआत की गई। इस संदर्भ में कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में आठ-आठ यूनिट पौधा लगना है। सभी जगहों से रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता द्वारा योजना की सूची उपलब्ध कराई गई है। पौधा लगाने का काम गैरमजरूआ जमीन के अलावा निजी जमीन पर भी किया जाएगा। जिसमें निजी जमीन मालिक की स्वीकृति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि निजी जमीन के अलावा सड़क के किनारे एवं तालाब के बांध पर पौधा लगाने का लक्ष्य है। प्रत्येक यूनिट में दो सौ पौधा रहेगा जिसमें फलदार एवं छायादार पौधा शामिल हैं। निजी जमीन मालिक के इच्छानुसार पौधा उपलब्ध कराए जाएंगे। उपविकास आयुक्त द्वारा प्रत्येक पंचायत को पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा पौधा के रखवाली के लिए प्रत्येक दो यूनिट पर दो वनपोषक की तैनाती की जा रही है, जिन्हें प्रत्येक दिन की मजदूरी दी जाएगी। माह के एक भी दिन का पैसा नहीं काटा जाएगा, जबकि पौधा के पहले गड्ढा कर रहे मजदूर को आठ दिनों का मजदूरी दिया जा रहा है। मनरेगा के इस योजना में निजी जमीन मालिक पौधा लगाने के लिए जागरूक दिखे। इस कार्य में पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक एवं अन्य पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी