भुखमरी की कगार पर पहुंचे पेंशनभोगी शिक्षक

जमुई। यूको बैंक के शाखा प्रबंधक की उदासीनता के कारण चकाई के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी तथा शिक्षक के बकाये पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:31 PM (IST)
भुखमरी की कगार पर पहुंचे पेंशनभोगी शिक्षक
भुखमरी की कगार पर पहुंचे पेंशनभोगी शिक्षक

जमुई। यूको बैंक के शाखा प्रबंधक की उदासीनता के कारण चकाई के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी तथा शिक्षक के बकाये पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से सेवानिवृत्त शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।

सेवानिवृत्त शिक्षक शालिग्राम राय ने बताया कि हम लोगों का पुनरीक्षित पेंशन का भुगतान एक अप्रैल 2017 से ही होना है। कोषागार जमुई से सभी कागजात बैंक को भेज दिया गया है। कागजात के जमा हुए आज पांच महीना हो गया, बावजूद पेंशन एवं एरियर का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे हम लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। चकाई में सैकड़ों अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षक हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है और कोरोना जैसे संक्रमण काल में भी पेंशन का भुगतान नहीं होने से बड़ी विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। हम लोग बार-बार बैंक जाते हैं और शाखा प्रबंधक टालमटोल का रवैया अपना रहे हैं। इससे काफी परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी