गरीब सवर्णों को भी मिलना चाहिए 15 प्रतिशत आरक्षण : चिराग

जमुई। गरीब सवर्णों को भी 15 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। इसके लिए मेरी पार्टी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:00 PM (IST)
गरीब सवर्णों को भी मिलना चाहिए 15 प्रतिशत आरक्षण : चिराग
गरीब सवर्णों को भी मिलना चाहिए 15 प्रतिशत आरक्षण : चिराग

जमुई। गरीब सवर्णों को भी 15 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। इसके लिए मेरी पार्टी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है। वे बुधवार को प्रखंड के हरदीमोह गांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना व मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ होने के बाद बरनार जलाशय प्राथमिकता है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गरीब तबके तक पहुंच रहा है। इससे पूर्व उन्होंने पीएमजीएसवाइ के तहत 18 करोड़ पांच लाख की लागत से बनने वाली 27 सड़कों का शिलान्यास तथा दो करोड़ 98 लाख की लागत से बनी चार सड़कों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि जीवन ¨सह ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरशद आलम, लोजपा के सौरव पांडेय, जदयू नेता ई. शंभुशरण, लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष मो. मोतीउल्लाह, राष्ट्रदीप ¨सह, रविशंकर पासवान, भाजपा के विकास प्रसाद ¨सह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बनारसी यादव, सुरेश पासवान, युवा नेता अनिल ¨सह, चंदन ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी