सेवानिवृत्त सीएस का निधन, दी गई श्रद्धांजलि

जमुई। सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने शोक सभा कर सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 07:41 PM (IST)
सेवानिवृत्त सीएस का निधन, दी गई श्रद्धांजलि
सेवानिवृत्त सीएस का निधन, दी गई श्रद्धांजलि

जमुई। सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने शोक सभा कर सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. श्याम मोहन दास का मधुबनी स्थित आवास पर बुधवार को निधन हो गया। जमुई में सिविल सर्जन पद पर रहते वे बीते 30 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए थे।

25 अक्टूबर 2017 से 30 जनवरी 2020 के दौरान जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सु²ढ़ीकरण को लेकर उन्होंने कई काम किए। सदर अस्पताल में आंख के ऑपेरशन की सुविधा उन्हीं की देन है। सदर अस्पताल परिसर में आयोजित शोकसभा में आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बताया जाता है कि सिविल सर्जन के रूप में वे जितने सख्त थे उतने ही दिल से नरम थे। कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद हमेशा ऊर्जा से लबरेज नजर आते थे। शोकसभा में सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी, सदर उपाधीक्षक डॉ. नौशाद अहमद, डॉ. बिमल कुमार चौधरी, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, लेखा एवं अनुश्रवण पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी