जीएम के आगमन को लेकर सज-धज रही है झाझा स्टेशन

जमुई। 16 मार्च को हाजीपुर जोन के नये जीएम का आगमन झाझा स्टेशन पर होने के कारण स्टेशन की साफ-सफाई से लेकर ढलाई का कार्य युद्ध स्तर पर की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Mar 2018 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 08 Mar 2018 05:55 PM (IST)
जीएम के आगमन को लेकर सज-धज रही है झाझा स्टेशन
जीएम के आगमन को लेकर सज-धज रही है झाझा स्टेशन

जमुई। 16 मार्च को हाजीपुर जोन के नये जीएम का आगमन झाझा स्टेशन पर होने के कारण स्टेशन की साफ-सफाई से लेकर ढलाई का कार्य युद्ध स्तर पर की जा रही है। ज्यों-ज्यों तिथि नजदीक आती जा रही है, त्यों-त्यों कार्य में भी तेजी देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे के द्वारा करोड़ों रूपया खर्च किया जा रहा। वहीं कई बार कार्य के गुणवर्ता पर स्थानीय लोगों द्वारा सवाल खड़ा किया गया। प्लेटफॉर्म के ढ़लाई से लेकर टाइल्स तक के गुणवत्ता पर लगातार लोगों ने प्रश्नचिन्ह लगाया। बावजूद रेलवे के अधिकारी की कान पर जूं तक नहीं रेगी। नतीजतन इसका असर जीएम के आगमन के दौरान दिखने को मिल सकता है। गुरुवार को स्टेशन पर अजब ही नजारा यात्रियों को देखने को मिला। स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर जहां यात्रियों के बैठने के लिए जगह कम पड़ता है, उसी प्लेटफार्म पर गुरुवार को एक नहीं तीन-तीन रिक्शा प्लेटफार्म पर दौड़ रही थी। यह ²श्य यात्रियों में कौतुहल बना रहा। खैर, कार्यक्रम को लेकर प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन के बाहर तक की साफ-सफाई जारो पर है। गुरुवार को आरक्षण काउंटर के पास सफाई एवं रंगाई का कार्य चल रहा था। कई रेलवे कर्मचारी ने बताया कि इसी प्रकार जीएम का कार्यक्रम साल में एक से दो बार हो जाए तो स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी