अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

जमुई। अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में स्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:24 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

जमुई। अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों को स्वच्छता के महत्व का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान कई विद्यालयों में शिक्षकों के सहयोग से प्रभातफेरी भी निकाली गई और विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में हाथ धोने को लेकर नियमित रूप से साबुन एवं पानी की व्यवस्था की जाए। साथ ही मध्याह्न भोजन से पहले बच्चों के बीच हाथ धोने को लेकर अभ्यास कराना सुनिश्चित किया जाए। मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचने को लेकर हाथ की सफाई करना आवश्यक है। साबुन से हाथ धोने से डायरिया, पीलिया जैसी अन्य कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में डीपीओ रुस्तम अली, आलोक रंजन, रामचंद्र प्रसाद के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी