लछुआड़ महोत्सव के लिए मिले 10 लाख रुपये

जमुई। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ में महोत्सव के लिए आवंटि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 07:19 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:29 AM (IST)
लछुआड़ महोत्सव के लिए मिले 10 लाख रुपये
लछुआड़ महोत्सव के लिए मिले 10 लाख रुपये

जमुई। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ में महोत्सव के लिए आवंटित राशि बढ़कर दस लाख हो गई है। इसके बावजूद महावीर के जन्मोत्सव पर इस वर्ष सरकारी आयोजन नहीं किए जाएंगे। आयोजन पर आचार संहिता की मार पड़ी और एमसीसी समाप्त होने के उपरांत जिला प्रशासन ने वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना बनाई है। हालांकि जैन श्वेताम्बर सोसाइटी, विरायतन तथा आत्मबल्लभ सोसाइटी के अलावा जैन समुदाय की ओर से लछुआड़ एवं क्षत्रिय कुंडग्राम में कई कार्यक्रम भगवान के जन्मोत्सव पर आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब हो कि मूर्ति चोरी की घटना के बाद लछुआड़ पहुंचे मुख्यमंत्री ने लछुआड़ महोत्सव को मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद वर्ष 2017 से लछुआड़ महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ। इसके लिए तीन लाख रुपए का आवंटन पर्यटन विभाग से विगत वर्ष तक मिलता रहा। इस वर्ष यह राशि बढ़ाकर दस लाख रुपए कर दी गई है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद बेहतर तरीके से लछुआड़ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी