झगड़ा सुलझाने घर से बाहर निकल रही महिला की गिरने से मौत

जमुई। सोमवार की देर शाम को सिमुलतला थानाक्षेत्र के नौकासार ग्राम की एक 62 वर्षीय महिला की म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:11 PM (IST)
झगड़ा सुलझाने घर से बाहर निकल रही महिला की गिरने से मौत
झगड़ा सुलझाने घर से बाहर निकल रही महिला की गिरने से मौत

जमुई। सोमवार की देर शाम को सिमुलतला थानाक्षेत्र के नौकासार ग्राम की एक 62 वर्षीय महिला की मौत उस वक्त हो गई जब वो झगड़ा शांत कराने अपने घर से बाहर निकली। बताया जाता है कि घर के बाहर सात लोग उसके बेटा के साथ झगड़ा कर रहे थे। शोर-शराबे सुनकर व समझाने-बुझाने के लिए घर से बाहर आई। इस दौरान ठोकर लगने से वह गिर पड़ी और अचेत हो गई। परिवार वालों द्वारा इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान पचिया देवी पति हेमलाल दास के रूप में हुई है। सिमुलतला थाने में मृतक के पति ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि किसी बात को लेकर मृतका के पुत्र विशुन दास के साथ चरैया ग्राम के मथुरा दास, चौबा दास, मोहन दास, दरवारी दास सहित कुल 7 लोग झगड़ा कर रहे थे। हो-हल्ला सुनकर बीच-बचाव के लिए पचिया बाहर आई थी। इसी दौरान ठोकर लगने से वो गिरकर बेहोश हो गई। घटना के बाद झगड़ा करने वाले सभी लोग भाग गए। सिमुलतला पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लाश को अपने अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी