Jamui News: सिमुलतला के लिए खुशखबरी... 13 मार्च से स्टेशन पर रुकेगी यह सुपरफास्ट ट्रेन, पढ़ लीजिए सही टाइम टेबल

Simultala News बिहार के जमुई के सिमुलतला के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल सियालदह-बलिया-सियालदह 13105-06 13 मार्च से सिमुलतला रेलवे स्टेशन में रुकेगी। ट्रेन सिमुलतला स्टेशन में 13105 अप में शाम 0742 बजे खड़ी होगी और 0743 बजे खुलेगी। 13106 डाउन सिमुलतला में शाम 0701 बजे आएगी और 0702 बजे खुल जाएगी। इस ट्रेन के आने से लोगों को सुविधाएं होंगे।

By Arvind Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Sun, 10 Mar 2024 04:38 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2024 04:38 PM (IST)
Jamui News: सिमुलतला के लिए खुशखबरी... 13 मार्च से स्टेशन पर रुकेगी यह सुपरफास्ट ट्रेन, पढ़ लीजिए सही टाइम टेबल
सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर रुकेगी सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (जागरण)

HighLights

  • सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 13 मार्च से सिमुलतला रेलवे स्टेशन में रुकेगी।
  • क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान के प्रयास से सिमुलतला में ट्रेन ठहराव की अनुमति रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया था।

संवाद सूत्र, सिमुलतला(जमुई)। Jamui News: सियालदह-बलिया-सियालदह 13105-06 13 मार्च से सिमुलतला रेलवे स्टेशन में रुकेगी। इस आशय का एक पत्र आसनसोल रेल मंडल द्वारा शनिवार को जारी की गई है। विदित हो कि क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान के प्रयास से सिमुलतला में ट्रेन ठहराव की अनुमति रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया था।

ट्रेन सिमुलतला स्टेशन में 13105 अप में शाम 07:42 बजे खड़ी होगी और 07:43 बजे खुलेगी। 13106 डाउन सिमुलतला में शाम 07:01 बजे आएगी और 07:02 बजे खुल जाएगी। ट्रेन ठहराव की तिथि की घोषणा पर क्षेत्र के लोगों ने सांसद को धन्यवाद देते हुए अनुरोध किया कि सिमुलतला में जल्द हावड़ा-काठगोदाम और टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी जल्द दिया जाए।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: 'मुझे नेताओं ने बर्बाद किया है, अब मैं...', मनीष कश्यप ने कर दिया बड़ा एलान, दे डाली चुनौती

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम

chat bot
आपका साथी