भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट

जमुई। पीपराडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:55 PM (IST)
भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट
भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट

जमुई। पीपराडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पक्षों द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि प्रदीप रावत की पत्नी कुंती देवी अपने घर पर थी। उसी दौरान उनके बगल के कैलाश रावत, रंजीत रावत, राजन कुमार, रोनित कुमार, बबिता देवी, रेणु देवी, अमन कुमार अपने अपने हाथ में लाठी-डंडा, रॉड लिए आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं कुंती देवी की पिटाई होते देख उनके पति प्रदीप रावत एवं पुत्र सोनू कुमार बचाने के लिए आए तो सभी ने उनके साथ भी मारपीट किया जिसमें कुंती देवी, प्रदीप रावत एवं सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं रंजीत प्रसाद ने प्राथमिकी में कहा कि मेरी भांभी कुंती देवी, भाई प्रदीप रावत, सोनू, मोनू, सन्नी ने मेरे जमीन पर ईंट रख दिया। जिसे हटाने के लिए कहा गया तो सभी ने ईंट नहीं हटाने की बात कही। इसी बीच सभी ने गाली-गलौज करते हुए रॉड से मारपीट करने लगे जिसमें रंजीत प्रसाद, राजन कुमार, बबिता देवी, कैलाश रावत घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने दोनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

chat bot
आपका साथी