मीटर से कनेक्ट कर दिया 440 वोल्ट, उपभोक्ताओं को लगा झटका

जमुई। विद्युत कनेक्शन व बिजली बिल को लेकर हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:25 PM (IST)
मीटर से कनेक्ट कर दिया 440 वोल्ट, उपभोक्ताओं को लगा झटका
मीटर से कनेक्ट कर दिया 440 वोल्ट, उपभोक्ताओं को लगा झटका

जमुई। विद्युत कनेक्शन व बिजली बिल को लेकर हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। कहीं मीटर लगाया तो अर्थिंग की जगह 440 वोल्ट ही कनेक्ट कर दिया, जिससे टिहिया गांव में कई लोगों के कीमती उपकरण जल गए। झाझा के बोड़वा गांव में मीटर लगाने के लिए 300 रुपये और बॉक्स लगाने के लिए 600 रुपया एजेंसी वाले वसूल रहे हैं। इससे इतर जगह-जगह लोग समय से बिजली बिल नहीं मिलने को लेकर परेशान हैं। खैरा प्रखंड के टिहिया गांव निवासी गेंदा ¨सह ने बताया कि मीटर लगा दिया गया है। बिजली बिल मिल नहीं रहा है। कम्प्यूटर पर देखकर मनमाना बिल लिया जा रहा है। उसी गांव में 10-12 लोगों के घर मीटर से 440 वोल्ट कनेक्ट कर दिया गया। नतीजतन, कई कीमती उपकरण जल गए। झाझा प्रखंड के बोड़वा करमा गांव में मंटू कुमार ने बताया कि एजेंसी वाले ने मीटर लगाने के लिए गांव में प्रति उपभोक्ता 300 रुपये लिया। मो. तौहीन ने नजराने की रकम देने से इनकार किया तो उसके घर मीटर ही नहीं लगाया गया। पोल पर कनेक्शन में जंग लगने से बचने के लिए दिया जाने वाला बॉक्स लगाने के लिए भी 600 रुपये का डिमांड किया जा रहा है। गांव के उमेश यादव, गिरधर यादव, बुधन यादव, हरि यादव, नागो यादव, सातो यादव आदि ने मंटू की बातों पर सहमति व्यक्त की है। सोनो के उपेन्द्र साव को तीन-चार महीने से बिजली बिल नहीं मिला है। खाने-कमाने वाला व्यक्ति भारी-भरकम बिल आ जाने के भय से सशंकित है। उसका कहना है कि एक बार मोटा बिल आ जाने पर वह कहां से दे पाएगा। पतौना निवासी अवधेश मंडल को साढ़े सात महीना पर बिल मिला है। 775 रुपये पेनाल्टी लगा है। उनका कहना है कि पेनाल्टी तो विभाग को देना चाहिए। गलती उनकी नहीं है जो बिल में पेनाल्टी लगाया जाए। गुगुलडीह निवासी रंजीत कुमार सिन्हा कनेक्शन लेकर जमशेदपुर चले गए थे। साल भर बाद आए हैं। उनके यहां मीटर लगा नहीं है। संशय की स्थिति में हैं कि पता नहीं कितना का बिल आएगा। वहीं कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार इसमें लगातार सुधार आने की बात बताते हैं। मीटर व बॉक्स लगाने में नाजायज रकम की वसूली को उन्होंने गंभीरता से लिया है और मामले की पड़ताल करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी