राज्यस्तरीय टीम ने की मनरेगा योजना की जांच

जमुई। मनरेगा एवं पीएम आवास से सबंधित योजनाओं की गुणवत्ता की जांच हेतु राज्य स्तरीय स्टेट टीम ने दौरा किया।

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 06:40 PM (IST)
राज्यस्तरीय टीम ने की मनरेगा योजना की जांच

जमुई। मनरेगा एवं पीएम आवास से सबंधित योजनाओं की गुणवत्ता की जांच हेतु राच्य स्तरीय स्टेट क्वालिटी मैनेजेर (एसक्यूएम) की तीन सदस्यीय टीम ने चकाई प्रखंड के डढ़वा एवं पेटारपहाडी पंचायत में चल रहे कई योजनाओं की जांच पड़ताल की। इस क्रम में जाच टीम द्वारा डढ़वा पंचायत के विशुन यादव के घर से खिजुरूआ पेड़ हेाते हुए आसाम रोड़ तक मिट्टी मोरम सड़क निर्माण, छाता कुरूम गांव में नेकी आहर निर्माण कार्य वही पेटारपहड़ी पंचायत में सिंचाई कूप निर्माण कार्य सहित कई अ‌र्द्धनिर्मित आवास निर्माण कार्य की जाच की। वहीं जाच टीम द्वारा मौके पर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से उनकी मजदूरी के संबंध में भी पूछताछ की गई। मजदूरों ने बताया कि इस बाबत हमलोगों को कोई समस्या नहीं है। जांच टीम द्वारा तकनीकी कमी को दूर करने के लिए मौके पर मौजूद पंचायत रोजगार सेवक को दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर तीन सदस्यीय जांच टीम के सदस्य दीनदयाल तिवारी, नवेन्दू कुमार, ओंकार नाथ आर्या, चकाई पीओ सुशील कुमार रोजगार सेवक मुकेश शर्मा, मो. इब्बरार, मुखिया मुनी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण एवं मजदूर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी