बिजली चोरी करते नौ पकड़ाए, केस दर्ज
संवाद सूत्र सोनो (जमुई) बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर सोनो व चरकापत्थर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और नौ लोगों को पकड़ा गया। कनीय अभियंता रोशन कुमार ने चरकापत्थर थाना में सात व सोनो थाना में दो लोगों पर बिजली चोरी को लेकर केस दर्ज कराया है। महेश्वरी के कृष्णा विश्वकर्मा व संदीप विश्वकर्मा टोका लगाकर चोरी छिपे बिजली का उपयोग कर रहा था। उसे बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

संवाद सूत्र, सोनो (जमुई): बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर सोनो व चरकापत्थर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और नौ लोगों को पकड़ा गया। कनीय अभियंता रोशन कुमार ने चरकापत्थर थाना में सात व सोनो थाना में दो लोगों पर बिजली चोरी को लेकर केस दर्ज कराया है। महेश्वरी के कृष्णा विश्वकर्मा व संदीप विश्वकर्मा टोका लगाकर चोरी छिपे बिजली का उपयोग कर रहा था। उसे बिजली चोरी करते पकड़ा गया। कृष्णा विश्वकर्मा पर 30417 रुपये व संदीप विश्वकर्मा पर 31065 रुपये जुर्माना किया गया। इसके बाद छापेमारी दल ने भेलुआ में छापेमारी की व भेलुआ निवासी खुद्दुस मियां, मुस्तकीम अंसारी, ईशाक मियां, जमीर अंसारी व मुस्तकीम अंसारी को बिजली चोरी करते पकड़ा। एसडीओ ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। खुददुश मियां पर 1630 रुपये, मुस्तकीम अंसारी पर 2291 रुपये, ईसाक मियां पर 5309 रुपये, जमीर अंसारी पर 8930 रुपये व मुस्तकीम अंसारी पर 5912 रुपये जुर्माना किया गया। वहीं दूसरी ओर जेई ने सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मोहनपुर गुड्डू यादव व चपरी के विजय साह पर बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में जेई ने बताया कि गुड्डू यादव अपने वाणिज्यिक परिसर में टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। इससे विभाग को 13635 रुपये राजस्व क्षति हुई है वहीं चपरी निवासी विजय साह अपने आवासीय परिसर में टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। इससे विभाग को 56323 रुपये राजस्व क्षति हुई है। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।
--------
बिजली चोरी करते आठ पकड़े गए, केस दर्ज
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): बिजली विभाग का सघन जांच अभियान लगातार जारी है। इस दौरान आठ लोगों को बिजली चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया। कनीय विद्युत अभियंता धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पोझा पंचायत के धमनाडीह में छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में प्रियंका हेंब्रम को पकड़ा। जिस पर 13234 का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार नारायण मरांडी पर 13533 रुपये, हरीश चंद्र टूडू पर 14387 रुपये, अशोक कुमार टुडू पर 30194 रुपये, गंगारायडीह के ब्रह्मादेव शर्मा पर 30031 रुपये, प्रमोद शर्मा पर 30031 रुपये, नाथो यादव पर 24020 रुपये, रूपन यादव पर 6423 रुपये का जुर्माना लगाते हुए चकाई थाने में केस दर्ज कराया गया।
Posted By