150 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा

जमुई। जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 03:02 AM (IST)
150 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा
150 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा

जमुई। जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। वर्ग 6, 7 एवं 9 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक) 9 अप्रैल को 1 बजे अपराह्न से 3:30 बजे तक संबंधित जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी। प्रत्येक प्रश्नों के उत्तर के चार विकल्प होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में ¨हदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय के प्रश्न रहेंगे। प्रश्नों का स्तर बिहार सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर वर्ग 6 के लिए पांचवें स्तर के, वर्ग 7 के लिए छठे स्तर के एवं वर्ग 9 के लिए आठवीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे। परीक्षा भवन में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान का प्रयोग वर्जित है। प्रश्न पत्र ¨हदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसकी परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। मालूम हो कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2017 में सम्मिलित होने के लिए छटी कक्षा में कुल 11,811 तथा 7वीं में 4130 एवं 9वीं में 3 348 आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को प्राप्त हुए हैं।

chat bot
आपका साथी