कार्य प्रणाली में सुधार लाना औचक जांच का उद्देश्य : डीएम

जमुई। चकाई और लक्ष्मीपुर प्रखंड में औचक जांच के बाद योजनाओं के साथ साथ सरकारी महकमे में कार्यप्रणाली की लचर स्थिति को देख डीएम खासे नाराज है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 07:57 PM (IST)
कार्य प्रणाली में सुधार लाना औचक जांच का उद्देश्य : डीएम
कार्य प्रणाली में सुधार लाना औचक जांच का उद्देश्य : डीएम

जमुई। चकाई और लक्ष्मीपुर प्रखंड में औचक जांच के बाद योजनाओं के साथ साथ सरकारी महकमे में कार्यप्रणाली की लचर स्थिति को देख डीएम खासे नाराज है। एक बार पुन: उन्होंने सोमवार की शाम गोपनीय में जिले भर के बीडीओ की विशेष बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि योजनाओं की गुणवत्ता तथा अधिकारियों व कर्मियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाना ही औचक जांच का उद्देश्य है। किसी भी कीमत पर योजना में अनियमितता एवं ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान डीएम ने कई अन्य बातों की भी चर्चा कर अधिकारियों को सावधान किया है।

chat bot
आपका साथी