शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के साथ नक्सलियों पर लगाम प्राथमिकता : डीआइजी

जमुई। नव पदस्थापित डीआइजी पंकज सिंहा ने अपनी प्राथमिकताएं गिना दी है। फिलहाल शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव तथा नक्सल गतिविधियों पर लगाम कसना उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। डीआइजी शुक्रवार को पहली दफा जमुई पहुंचे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:38 PM (IST)
शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के साथ नक्सलियों पर लगाम प्राथमिकता : डीआइजी
शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के साथ नक्सलियों पर लगाम प्राथमिकता : डीआइजी

जमुई। नव पदस्थापित डीआइजी पंकज सिंहा ने अपनी प्राथमिकताएं गिना दी है। फिलहाल शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव तथा नक्सल गतिविधियों पर लगाम कसना उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। डीआइजी शुक्रवार को पहली दफा जमुई पहुंचे थे।

उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में वे जिले की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत होने के साथ-साथ नक्सलियों व अपराधियों की कुंडली का अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी कीमत पर अपराधियों के साथ नरमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा नक्सल गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए अगातार सर्च अभियान चलाने का टास्क दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले वांछित अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ आपराधिक इतिहास के साथ जमानत पर सफेदपोश बने लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। नक्सलियों की गिरफ्तारी के अलावा विधि व्यवस्था कायम रखना तथा अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता होगी। पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होते ही संबंधित प्रखंड क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि बिना किसी भय के मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाल सकें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले के तिसरी के दो भाइयों के कंकाल जमुई में बरामद होने की जानकारी मिली है। इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही की बात साबित हुई तो संबंधित पुलिस अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। हालांकि कंकाल बरामदगी में जिला पुलिस की भूमिका पर उन्होंने संतोष भी व्यक्त किया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, मुंगेर एसपी जे रेड्डी, एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, एसएसबी कमांडेंट विनय कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट मुकेश कुमार, शिव मोहन दीक्षित, एसडीपीओ डा. राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी