चकाई के बाघा में हिसक झड़प में आधा दर्जन लोग जख्मी

जमुई। चकाई थाना क्षेत्र के बाघा गांव में सोमवार की अहले सुबह दो समूह के बीच हिसक झड़प म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:16 AM (IST)
चकाई के बाघा में हिसक झड़प में आधा दर्जन लोग जख्मी
चकाई के बाघा में हिसक झड़प में आधा दर्जन लोग जख्मी

जमुई। चकाई थाना क्षेत्र के बाघा गांव में सोमवार की अहले सुबह दो समूह के बीच हिसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से चिताजनक स्थिति में सभी को लाकर रेफरल अस्पताल चकाई में इलाज करवाया गया। जहां से चिताजनक स्थिति में बाघा निवासी राजेश पासवान,चांदो देवी, सोनिया देवी एवं जगदेव पासवान को सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पाकर अवर निरीक्षक संदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। घटना की जानकारी देते हुए हिसक झड़प में जख्मी जगदेव पासवान ने बताया कि मेरे बेटे का रात में तिलकोत्सव समारोह गांव में ही किया गया था। वधू पक्ष वाले आकर तिलक दिए जिसमें चचेरे भाइयों को भी निमंत्रण दिया गया था। परंतु वह लोग खाने के लिए नहीं आए। तिलक में आए अतिथियों की विदाई के बाद जब उनसे पूछा गया कि खाना बनने के बाद आप लोग खाने क्यों नहीं आए तो उन लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर हम लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जगदेव पासवान के लिखित बयान के आधार पर चकाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

chat bot
आपका साथी