फुटबाल टूर्नामेंट में बुरूझरना ने जीता पहला मुकाबल

जमुई। प्रखंड के करहरा पंचायत के गणेशाडीह मैदान में न्यू सुपर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:50 PM (IST)
फुटबाल टूर्नामेंट में बुरूझरना ने जीता पहला मुकाबल
फुटबाल टूर्नामेंट में बुरूझरना ने जीता पहला मुकाबल

जमुई। प्रखंड के करहरा पंचायत के गणेशाडीह मैदान में न्यू सुपर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को पंचायत मुखिया अरूण यादव एवं नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला स्टार क्लब बुरूझरना एवं गुरियाड़ा के बीच खेला गया। खेल काफी रोमांचक रहने के कारण दर्शकों की भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद बुरूझरना ने गुरियाड़ा को 2-1 से मात देते हुए जीत अपने नाम किया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष बाबूलाल मुर्म, सुखदेव मरांडी, मनोज मरांडी ने बताया कि दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 12 नवंबर को होना है। ग्रुप-ए में स्टार क्लब बुरूझरना एवं गुरियाड़ा, राज क्लब फरकी एवं जुड़पनियां, कठोतिया एवं कुम्हैनी, रेलवे क्लब झाझा एवं करीझारी के अलावा ग्रुप-बी में पहला मुकाबला भोलाडीह एवं सुखासन, पांडेयठीका एवं बाधापत्थर, जसीडीह एवं गोवरदा, कदुआतरी एवं आस्ता के बीच खेला जाएगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबल होगा। खेल को सफल बनाने में गुल्लु हेम्ब्रम, महेश किस्कू, कृष्णा मुर्मू, पप्पू हेम्ब्रम, बुधन हेम्ब्रम, प्रकाश राय आदि दर्जनों ग्रामीण लगे हुए थे।

chat bot
आपका साथी