कई बीमारियों से बचाता है मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण

जमुई। मंगलवार को सोनो प्रखंड में मिजिल्स - रूबेला टीकाकरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:10 PM (IST)
कई बीमारियों से बचाता है मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण
कई बीमारियों से बचाता है मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण

जमुई। मंगलवार को सोनो प्रखंड में मिजिल्स - रूबेला टीकाकरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर स्थानीय उत्क्रमित उर्दू मक तब परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिभूषण चौधरी , डॉ. अर¨वद गुप्ता , विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक इसरार आलम तथा बीआरपी राजेंद्र दास ने उक्त अभियान की शुरुआत संयुक्त रूप से फीता काटकर की। इस मौके पर वहां मिजिल्स - रूबेला टीकाकरण को ले एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई। इस दिशा में वहां उपस्थित लोगों को संबंधित क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रचार - प्रसार करने व जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि मंगलवार 15 जनवरी 2019 से मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है । नौ महीने से 15 साल तक के बच्चों के अनिवार्यत: टीकाकरण पर बल भी दिया।उक्त कार्यक्रम को ले वहां उपस्थित आगंतुकों को विशेष जानकारी दी गई और टीकाकरण से होने वाले फायदों की बाबत बताया गया। कहा मिजिल्स यानी खसरा वायरस से होने वाली बीमारी है। इससे बच्चों में विकलांगता आ जाती है । यह बच्चों की मौत का कारण भी बनता है। वहीं दूसरी ओर रूबेला के कारण गर्भधारण के आरंभ में गर्भवती महिलाओं में कंजना इटल रूबेला ¨सड्रोम का खतरा बढ़ जाता है। यह गर्भस्थ शिशु के लिए घातक होता है। उक्त ¨सड्रोम के कारण गर्भस्थ शिशुओं में ग्लूकोमा , मोतिया¨बद , बहरापन , मानसिक मंदता व दिल का खतरा बढ़ जाता है। इस मौके पर बीआरपी राजेश कुमार गुप्ता , यूनिसेफ के राजेश तमोली , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय गुप्ता , केयर इंडिया के नीलांबर , एएनएम सीमा कुमारी , गीता कुमारी , कंचन कुमारी सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक- शिक्षिकाएं व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी