मध्यस्थता जागरुकता शिविर का आयोजन

जमुई। जमुई जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में अवस्थित न्याय सदन में एक मध्

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 07:43 PM (IST)
मध्यस्थता जागरुकता शिविर का आयोजन

जमुई। जमुई जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में अवस्थित न्याय सदन में एक मध्यस्थता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम राजकुमार चौधरी ने की जबकि एडीजे द्वितीय विक्रम सिंह, एडीजे तृतीय विश्वनाथ सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण मणि त्रिपाठी, एसडीजेएम ललन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, संजय कुमार, देवराज के अलावे बड़ी संख्या में अधिवक्ता तथा प्राधिकार के विनय कुमार, उत्तम कुमार, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश, संजीव कुमार पांडेय तथा सुबोध मेहतर इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम में मध्यस्थता को आज की जरुरत बताते हुए सुलह के आधार पर वादों के निपटारे से होने वाले फायदे पर प्रकाश डाला गया।

chat bot
आपका साथी