कैमरों का जाल बिछा पर नतीजा शून्य

संवाद सूत्र सोनो (जमुई) कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और उम्मीद की गई कि प्रखंड में अब आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पर हाल के दिनों में घटित दुर्घटनाओं व चोरी की वारदातों में अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की नाकामी से लगने लगा है कि चौक-चौराहे पर लगे कैमरे पुलिस-प्रशासन के काम के नहीं आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 05:13 PM (IST)
कैमरों का जाल बिछा पर नतीजा शून्य
कैमरों का जाल बिछा पर नतीजा शून्य

फोटो- 03 जमुई- 7

- पुलिस के काम नहीं आ रहे चौक-चौराहे पर लगे कैमरे

- कैमरे के सामने से बाइक हो जा रही चोरी

संवाद सूत्र, सोनो (जमुई) : कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और उम्मीद की गई कि प्रखंड में अब आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पर हाल के दिनों में घटित दुर्घटनाओं व चोरी की वारदातों में अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की नाकामी से लगने लगा है कि चौक-चौराहे पर लगे कैमरे पुलिस-प्रशासन के काम के नहीं आ रहे हैं। पुलिस इसका फायदा नहीं उठा रही है। हाल के दिनों में घटी कुछ घटनाएं कैमरे के सामने हुई। इसका फुटेज पुलिस जांच में मददगार साबित हो सकती थी। घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन निकल जा रहे हैं तो वहीं कैमरे के सामने दिनदहाड़े बाइक की चोरी हो रही है।

--

केस स्टडी- 1

एनएच-333-ए सोनो-खैरा मार्ग पर छह अप्रैल को अज्ञात स्कार्पियो ने बलथर मोड़ के समीप अभय कुमार को रौंद दिया। दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो की पहचान अब तक नहीं हो पाई।

--

केस स्टडी- 2

23 अप्रैल को एनएच-333-ए सोनो-खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप अज्ञात वाहन ने मार्निंग वाक के दौरान राजद नेता सीताराम यादव को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन की पहचान नहीं हो पाई।

--

केस स्टडी- 3

नौ मई को शादी समारोह में शामिल होने आए युवक मुकेश कुमार राय की बाइक सोनो चौक स्थित विवाह भवन के समीप से अज्ञात चोर चुरा ले गए। विवाह भवन के समीप भी कैमरा लगा है लेकिन अब तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।

--

केस स्टडी- 4

13 जून को सीएसपी संचालक अरविद यादव की बाइक की डिक्की से उचक्के 1.85 लाख रुपये उड़ा लिए। घटना प्रखंड मुख्यालय के समीप घटी। अरविद ने बताया कि घटना के बाद चोर सोनो चौक की ओर भागा। प्रखंड मुख्यालय से सोनो चौक तक कई जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है पर इस मामले में भी नतीजा अब तक शून्य है।

--

केस स्टडी- 5

29 जून की शाम सोनो चौक से चोरों ने शिक्षक मनोज कुमार की बाइक चोरी कर ली। मनोज ने बताया कि चोरी की सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड है, क्योंकि उसकी बाइक चोरी के समय बिल्कुल कैमरे के सामने खड़ी थी। एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी चोरी की वारदात रिकार्ड हुई है पर बाइक चोरी के चार दिन बाद भी पुलिस ने अब तक सीसीटीवी फुटेज को देखना मुनासिब नहीं समझा। पीड़ित ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखे तो चोर की पहचान हो सकती है।

chat bot
आपका साथी