रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने घर में लगाई आग

जमुई। उग्रवाद प्रभावित नारगंजो गांव में 60 हजार रंगदारी नहीं देने पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने एक गरीब के घर को आग के हवाले कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:03 PM (IST)
रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने घर में लगाई आग
रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने घर में लगाई आग

जमुई। उग्रवाद प्रभावित नारगंजो गांव में 60 हजार रंगदारी नहीं देने पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने एक गरीब के घर को आग के हवाले कर दिया। जिस जमीन पर पीड़ित परिवार ने घर बनाया था वह उसे सरकार से मिली थी। जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंग परिवार के सदस्यों ने गरीब पर कहर बरपाया। गरीब दंपती ने थाना में दबंग व्यक्ति विरूद्ध आवेदन दिया है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने मामला को दबाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि दिसम्बर 2017 को सीओ ने नारगंजो गांव के पांचु पंडित को तीन डिसमील का बासगीत पर्चा दिया था। पांचु पंडित ने आधा जमीन पर घर बनाया। घर के दरवाजे पर बांस की एक झोपड़ी बनी हुई थी। 11 नवंबर की सुबह गांव के फागु मोहली, जगन मोहली, वाला मोहली, खेमन मोहली सहित अन्य हथियार के साथ पांचु पंडित के घर आए और गाली-गलौज करते हुए पांचु पंडित एवं उनकी पत्नी दुखनी देवी के साथ मारपीट करने लगे। घर के आगे पुआल का बना घर गिरा दिया और आग लगा दी। सभी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर 60 हजार रुपये नहीं दोगे तो यहां पर घर नहीं बनाना। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस मामले में जब हमलोग थाना को सूचना देने का प्रयास किया तो पंचायत के जनप्रतिनिधि मामले को दबाते हुए रंगदारी के 60 हजार देने की बात कही। किसी तरह जान बचाकर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि दबंगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

chat bot
आपका साथी