काली पूजा व छठ को ले शाति समिति की बैठक

जमुई। गुरुवार को लक्ष्मीपुर थाना परिसर में काली पूजा व आस्था का लोक पर्व छठ को लेकर शाति समिति की ब

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 07:59 PM (IST)
काली पूजा व छठ को ले शाति समिति की बैठक

जमुई। गुरुवार को लक्ष्मीपुर थाना परिसर में काली पूजा व आस्था का लोक पर्व छठ को लेकर शाति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सदानंद बरनवाल ने किया। उन्होंने लोगों से कहा कि दीपावली व छठ हिंदुओं के लिए आस्था का सबसे बड़ा पर्व है। आस्था के इस पर्व को शाति पूर्वक मनाने मे सबों से सहयोग की अपेक्षा है। सबलोग मिलकर आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पूरे प्रखंड में लोगों ने प्रेम व शाति के साथ दशहरा को व मुहर्रम को मनाया था। नतीजतन पूरे जिले में लक्ष्मीपुर के पदाधिकारी व लोग जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित किए गए। आगे भी यह परंपरा जारी रहनी चाहिए ताकि लक्ष्मीपुर प्रखंड पूरे जिले के लोगों के लिए नजीर बने। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने शाति पूर्वक दशहरा व मुहर्रम मनाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा खुद को सम्मानित किए जाने को लेकर लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि किसी भी तरह की अटकलें अफवाहों पर विश्वास न करें। किसी भी तरह की सूचना तुरंत दें।प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगी।

इस मौके पर थाना प्रभारी देवानंद पासवान, एस आई गोपाल कुमार सिंह, एएसआई गोबिंद सिंह व परशुराम सिंह सहित पूजा समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी