एसपी ने लिया कोर्ट हाजत की सुरक्षा का जायजा

जमुई। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत बुधवार की संध्या करीब 4:30 बजे अचानक कोर्ट परिसर पहुंचे और कोर्ट हाजत क

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 08:00 PM (IST)
एसपी ने लिया कोर्ट हाजत की सुरक्षा का जायजा

जमुई। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत बुधवार की संध्या करीब 4:30 बजे अचानक कोर्ट परिसर पहुंचे और कोर्ट हाजत के सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक का काफिला सबसे पहले स्थायी लोक अदालत के कार्यालय के पास रुका। एसपी ने आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया और बाद में कोर्ट हाजत गए। वहां मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी और जवानों के कार्यशैली का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए। इस संदर्भ में हालांकि एसपी जयंतकांत ने कहा कि यह सामान्य चौकसी है। परंतु हाल के दिनों में नक्सली नेता चिराग दा के मारे जाने के बाद जेल के साथ कोर्ट हाजत की भी सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है और विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। इसी चौकसी का जायजा लेने एसपी संभवत: न्यायालय परिसर पहुंचे। बताते चलें कि जमुई जेल में कई खुंखार नक्सली और अपराधी बंद हैं और प्रतिदिन उन्हें पेशी के लिए जेल से कोर्ट लाया जाता है। बुधवार को भी बड़का सुनील और मुन्ना साव जैसे कई नक्सली और अपराधी न्यायालय में पेशी के लिए लाए गए थे। एसपी के न्यायालय परिसर का जायजा लेने के तुरंत बाद न्यायालय के पास ही स्टेशन रोड पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया और इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई।

chat bot
आपका साथी