गृह मंत्री से मिलेंगे सांसद

जमुई। 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ के जन्मस्थान से मूर्ति चोरी का मामला पुलिस के लि

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 07:35 PM (IST)
गृह मंत्री से मिलेंगे सांसद

जमुई। 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ के जन्मस्थान से मूर्ति चोरी का मामला पुलिस के लिए एक तरफ पेंचीदा बनता जा रहा है। दूसरी तरफ जैन धर्मावलंबियों में इस घटना को लेकर आक्रोश के बीच जमुई के सांसद चिराग पासवान ने इस मुद्दे पर भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर तत्काल कार्रवाई के लिए आग्रह करने का निर्णय लिया है। श्री पासवान ने कहा कि यह जैन समुदाय की आस्था का ही सवाल नहीं बल्कि इससे देश और राज्य की शासन-प्रशासन व्यवस्था पर भी अंगुली उठ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द मूर्ति चोरों तक पहुंचकर चोरी गई मूर्ति बरामद करने की दिशा में तत्परता दिखाए। उधर दूसरी तरफ महाराष्ट्र के तीर्थ यात्री जैनी जेपी सोलंकी ने कहा कि बड़ी संख्या में जैन धर्म के लोग आज से ही उपवास पर हैं और आगे भी मूर्ति बरामद होने तक यह उपवास जारी रह सकता है। उधर पारसनाथ मंदिर के प्रबंधक अंजनी कुमार सिन्हा ने इस बाबत पूछने पर बताया कि ऐसी सूचना मिल रही है कि महाराष्ट्र और अहमदाबाद में जैन धर्म के लोग मूर्ति बरामदगी के लिए उपवास एवं अन्य निर्णय हेतु विचार विमर्श कर रहे हैं। साथ ही महाराष्ट्र के जैन धर्म से जुड़े लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर भगवान महावीर की मूर्ति को बरामद करने तथा लछुआड़ के जन्मस्थान को पर्याप्त सुरक्षा देने के लिए मिलने वाला है।

chat bot
आपका साथी