रामनवमी की तैयारी पूरी, खरीदारों की भीड़

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): शनिवार को रामनवमी रहने के कारण शुक्रवार को बाजारों में भीड़ देखी गई। फल दुका

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 07:22 PM (IST)
रामनवमी की तैयारी पूरी, खरीदारों की भीड़

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): शनिवार को रामनवमी रहने के कारण शुक्रवार को बाजारों में भीड़ देखी गई। फल दुकानों से लेकर मिठाई दुकानों पर खरीदारों की भीड़ थी। बाजार में बांस पताके की भी खरीदारी जोरों पर रही। प्रखंड एवं शहर क्षेत्र में कुल 26 लाइसेंसधरी हैं जहा अखाड़े का आयोजन होता है। उक्त अखाड़ों की सूची पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार कर ली गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रखंड एवं शहर क्षेत्र में 26 लाइसेंसधारी हैं जिसमें से 23 लाइसेंसधारियों ने अपना लाइसेंस रेनुअल करा लिया है। बाकी तीन में से एक लाइसेंसधारी की मौत हो गई जिसके कारण उसका लाइसेंस नहीं बन पाया। वहीं दूसरी ओर रामनवमी को लेकर प्रखंड एवं शहर में स्थित हनुमान मंदिरों का रंग-रोगन जोर-शोर से किया जा रहा है। आमलोगों द्वारा पूजा की तैयारी की जा रही है। शहर के रामा दल अखाड़ा चरधरा द्वारा भव्य अखाड़ा खेला जाता है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। चरधरा से लेकर बस स्टैंड तक भव्य सजावट पूजा समिति द्वारा किया गया है। यहा से अखाड़ा निकलता है जो पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद पुन: मंदिर आकर समाप्त हो जाता है।

chat bot
आपका साथी