सुपर ओवर में जीता बरमसिया

संवाद सूत्र, चंद्रमंडीह(जमुई): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्लैक पैंथर क्लब बामदह की ओर से शुक

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 06:58 PM (IST)
सुपर ओवर में जीता बरमसिया

संवाद सूत्र, चंद्रमंडीह(जमुई): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्लैक पैंथर क्लब बामदह की ओर से शुक्रवार को नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बामदह मैदान में किया गया जिसमें कुल 16 स्थानीय टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन करते हुए जिला पार्षद सुरेश राम ने कहा कि प्रखंड के खिलाड़ियों मे छिपी प्रतिभा को निखारने का अच्छा मौका है। क्रिकेट खेल की भावना से खेलना चाहिए। खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा को उजागर करना और मंजिल तक पहुंचाना मेरा दायित्व है। उद्घाटन मैच बरमसिया एवं बेरवारी के बीच खेला गया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में बेरवारी की टीम ने नौ विकेट खोकर 101 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बरमसिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से मैच टाई हो गया। कमेटी द्वारा फिर से सुपर सिक्स खिलाया गया जिसमें एक ओवर में बरमसिया की टीम ने एक विकेट खोकर 15 रन बनाया। जवाब में उतरी बेरवारी की टीम ने एक ओवर में एक विकेट खोकर मात्र 9 रन ही जोड़ पाई। मौके पर बेरवारी टीम के कप्तान जयंत सोरेन, बरमसिया टीम के कप्तान श्यामल हासदा, पैक्स अध्यक्ष हनुक बेसरा, समाजसेवी बालेश्वर पासवान, कमेटी अध्यक्ष दिलीप बेसरा, उपाध्यक्ष क्षितीज किस्कु, सचिव नुना बेसरा, उपसचिव सौरभ हेंब्रम, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, कमेटी मैनेजर दामु पासवान, राजवंश, बुल्लु, मुकेश, रोबिसन, सुजीत, सुधाशु के अलावे बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी