विधायक ने किया चार सड़कों का शिलान्यास

संवाद सूत्र, सरौन (जमुई): प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में विधायक सुमित कुमार सिंह एवं जिला परिषद अध्य

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 07:12 PM (IST)
विधायक ने किया चार सड़कों का शिलान्यास

संवाद सूत्र, सरौन (जमुई): प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में विधायक सुमित कुमार सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनने वाले चार ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। विधायक एवं जिप अध्यक्ष ने बसतपुर से आरपत्थर, असनघटिया से बाबुडीह, करणा से बाघमारा एवं टीवनजीरो से अलगढ़ी गा्रमीण पथ का शिलान्यास ग्रामीणों की भारी मौजूदगी के बीच किया। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बाबूडीह गाव में आयोजित समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वोट के समय कुछ लोग जातपात देखते हैं जो बिलकुल गलत है। डॉक्टर, वकील, दुकानदार से काम के समय जब लोग जात नहीं पूछते हैं तो फिर नेताओं से वोट के समय जात क्यों पूछा जाता है। उन्होंने समारोह में आए लोगों को आगाह करते हुए कहा कि काम नहीं करने वाले नेता ही जातपात करते हैं। जो नेता काम करते हैं उसे जातपात की जरूरत ही नहीं पड़ती है। उन्होंने लोगो से पानी, बिजली की बर्बादी रोकने की अपील करते हुए कहा कि कल्याणपुर पंचायत में शीघ्र ही हाई स्कूल की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। वहीं ग्रामीण वासदेव पासवान ने सभा के दौरान विधायक से कहा कि पंचायत के अधिकतर आगनबाड़ी केन्द्र व विद्यालय बंद रहते हैं जिसपर विधायक ने कहा कि वैसे केन्द्रों एवं विद्यालयों के खिलाफ एकजुट होकर आदोलन करें। सभा को जदयू के प्रदेश महासचिव राजेश सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, शिवशकर यादव, भुनेश्वर पासवान, रंजीत राय, मिथिलेश राय, लालू यादव, अमित तिवारी, कुमार विक्रात, कन्हैयालाल गुप्ता, अमित कौशिक, दशरथ पासवान, पंचानंद सिंह, सुमाधव राय आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी