शीघ्र खोले जाएंगे प्रयास केंद्र

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 05:25 PM (IST)
शीघ्र खोले जाएंगे प्रयास केंद्र

संवाद सूत्र, सरौन : चकाई बीआरसी में गुरुवार को बीईओ की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी संकुल समन्वयकों एवं बीआरपी की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बीईओ राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सभी शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कार्य में ईमानदारीपूर्वक लग जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि विद्यालय के बाहर रह रहे बच्चों के लिए शीघ्र ही प्रयास केंद्र खोले जाएंगे। जिसकी अवधि 6 माह की होगी। जिसमें शिक्षकों द्वारा ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा। जिसके लिए एक हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। कार्यशाला में बाल संसद, ग्रीष्मावकाश में विद्यालय संचालन पर खास चर्चा की गई। बीईओ ने कार्यशाला के दौरान कहा कि प्रयास केंद्र के संचालन के लिए बीआरपी नारायण दास को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में बीआरपी विरेन्द्र कुमार पांडेय, मोनिका कुमारी, संजय आर्या आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी