झाझा में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म

By Edited By: Publish:Mon, 31 Mar 2014 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 31 Mar 2014 08:00 PM (IST)
झाझा में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): रविवार की देर शाम प्रखंड के रजलाकला पंचायत के नेगोडीह गाव में एक पाच वर्षीय बच्ची को एक अज्ञात युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़ित परिवार अपनी बच्ची को लेकर झाझा पुलिस के पास गई तो पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ने के उद्देश्य से पीड़ित परिवार को एक हजार रुपया देकर इलाज कराने की सलाह दी। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। अपनी पुत्री के साथ घटित घटना से मा की भी हालत काफी नाजुक है। बच्ची एवं मा बेहोश अवस्था में अपने घर पर पड़ी हुई है। उक्त घटना की पुष्टि रेफरल अस्पताल के चिकित्सक के अलावा पीड़ित परिवार के सदस्यों ने की है। थानाध्यक्ष कृपा शकर आजाद ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।

जानकारी के अनुसार रविवार को नेगोडीह गाव का मक्खन नैया अपने परिवार के साथ रोजगार के लिए सुबह घर से निकला हुआ था। घर में दो पुत्री एवं एक पुत्र था। पीड़ित नैया के पाच वर्षीय प्रथम पुत्री सीता कुमारी (काल्पनीक नाम) खेलने के उद्देश्य से दोपहर को अपने धर से निकली जो शाम तक घर नहीं आई। जब मक्खन घर लौटा तो घर में सीता नहीं थी। सीता के गायब होने पर ग्रामीणों से पूछताछ की। बावजूद सीता का पता नहीं चल पाया। जब मक्खन खोजते-खोजते गाव के बगल स्थित एक डैम कार्यालय के झाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि सीता बेहोश पड़ी हुई है एवं उसका दोनों हाथ तथा पैर बंधा हुए है। ग्रामीणों ने बच्ची को घर लाया और उसका ग्रामीण उपचार कर होश में लाया। किसी तरह रात बीता कर सुबह बच्ची को लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गए जहा डॉक्टर ने पहले पुलिस के पास जाने की बात कही। इस पर वे लोग बच्ची के साथ थाना गए जहा बड़ा बाबू ने सारी बातों को सुन कहा कि लो एक हजार रुपया और इलाज कर घर चली जाना। पैसे लेकर हमलोग अस्पताल गए जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पुलिस के दो सिपाही अस्पताल पहुंचे ओर मुझे दिए गए एक हजार रुपये डॉक्टर को देने के बहाने मुझसे ले लिया। वही बच्ची के साथ घटित घटना के बाद पीड़ित की मा जिरया देवी की भी हालत नाजुक है। गरीब, लाचार मक्खन नैया की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक है। ग्रामीणों के सहयोग से पीड़िता का इलाज किया जा रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृपा शकर आजाद ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी