सेवानिवृत प्राध्यापक के निधन से शोक की लहर

जहानाबाद। स्थानीय स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय के गणित के सेवानिवृत विभागाध्यक्ष प्रो गिरिजेश नंदन शर्मा के निधन पर यहां के राजनीतिक दल के लोगों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 12:56 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:56 AM (IST)
सेवानिवृत प्राध्यापक के निधन से शोक की लहर
सेवानिवृत प्राध्यापक के निधन से शोक की लहर

जहानाबाद। स्थानीय स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय के गणित के सेवानिवृत विभागाध्यक्ष प्रो गिरिजेश नंदन शर्मा के निधन पर यहां के राजनीतिक दल के लोगों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। अरवल जिले के खटांगी निवासी स्व शर्मा खत्री टोला में रहते थे। उनके बड़े पुत्र शैलेश कुमार हाजीपुर दैनिक जागरण कार्यालय के ब्यूरो चीफ तथा छोटे पुत्र रजनीश कुमार स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अपर लोक अभियोजक हैं। उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रो रामजतन सिन्हा ने कहा कि वे एसएस कॉलेज के काफी प्रतिष्ठित प्राध्यापक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। संवदेना व्यक्त करने वालों में रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन प्रो सत्येंद्र कुमार, सचिव विश्वनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजकिशोर, एसएस कॉलेज के वरीय प्राध्यापक प्रो सुरेंद्र कुमार, वरीय अधिवक्ता नरेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, समाजसेवी मार्कंडेय आजाद उर्फ ललन जी आदि लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी