वाणावर हॉल्ट में होगा प्रतीक्षालय का निर्माण

जहानाबाद। रेल प्रशासन द्वारा पटना-गया रेलखंड पर विकास के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 12:00 AM (IST)
वाणावर हॉल्ट  में होगा प्रतीक्षालय का निर्माण
वाणावर हॉल्ट में होगा प्रतीक्षालय का निर्माण

जहानाबाद। रेल प्रशासन द्वारा पटना-गया रेलखंड पर विकास के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। एक ओर जहां राजाबाजार रेलवे अंडर पास के समीप एक और अंडरपास का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहीं इस रेलखंड के वाणावर हॉल्ट के समीप प्रतिपक्षालय का निर्माण कराए जाने की भी संभावना है। यहां एक महीने के भीतर दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर दो बार इस रेलखंड पर दौरा कर चुके हैं। पहले दौरे के क्रम में उन्होंने राजाबाजार में निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया था। कार्य की प्रगति को देखते हुए उन्होंने कहा था कि इसे ही कहते हैं इंजीनिय¨रग। शनिवार को भी डीआरएम श्री ठाकुर ने इस रेलखंड का दौरा किया। लोकायुक्त श्याम किशोर शर्मा के साथ उन्होंने वाणावर हॉल्ट का निरीक्षण किया। डीआरएम को यह बताया गया कि इस हौल्ट से महज चार किलोमीटर पर्यटक स्थल वाणावर है। यहां सालों भर देश-विदेश के पर्यटक आते हैं और बाबा सिद्धेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। डीआरएम को यह भी बताया गया कि खासकर सावन के महीने में यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में शिवभक्त आते हैं।राज्य सरकार ने इसे पर्यटक स्थल का दर्जा भी दिया है।डीआरएम ने कहा कि वाणावर में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यहां प्रतिक्षालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पेयजल तथा बिजली के भी प्रबंधक किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेन से उतरकर वाणावर जाने वाले तथा वहां से वापस लौटकर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है। डीआरएम श्री ठाकुर लोकायुक्त के साथ गया जिले के बेलागंज प्रखंड के मेन गए और वहां बाबा बेंकटेश्वरनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की। वहां से वापस लौटकर वे पुन: अपने शैलून से पटना चले गए। हालांकि डीआरएम के आने की सूचना पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन के रेल अधिकारी व कर्मी भी सतर्क थे। आशंका थी कि वे इस स्टेशन पर उतरकर भी स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर सकते हैं।हालांकि पटना से आने और फिर वापस होने के क्रम में वे न तो जहानाबाद स्टेशन पर रुके और नहीं निर्माणाधीन अंडरपास का ही निरीक्षण कर सके। इस मौके पर सीनीयर डीपीएम विनित कुमार, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा, सीनियर डीईएन प्रदीप कुमार के अलावा आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश रंजन तथा सबइंस्पेक्टर मनीष कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी