किसानों को बताए गए खेती के गुर

जहानाबाद। कम्युनिटी फ्रेंडली मूवमेंट के तत्वावधान में रविवार को कतरासीन गांव में दो कट्ठे क

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 02:53 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 02:53 AM (IST)
किसानों को बताए गए खेती के गुर

जहानाबाद। कम्युनिटी फ्रेंडली मूवमेंट के तत्वावधान में रविवार को कतरासीन गांव में दो कट्ठे की कृषि कथा योजना के तहत किसानों को नए तरीके से खेती करने के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस मौके पर संस्था के एनके शर्मा, राजीव मिश्रा तथा ध्रुव कुमार ने संयुक्त रुप से किसानों को महज दो कट्ठे जमीन में कम लागत में लाभकारी खेती करने के बारे में विस्तार से बताया। किसानों को पशु पालन, औषधीय पौधे की खेती, चारा प्रबंधन, सब्जी की खेती आदि के बारे में बताया गया। संस्था के लोगों ने तमाम युवकों को भी खेती से जुड़ने को कहा। ताकि कम लागत में अधिक लाभ उठाया जा सके।

chat bot
आपका साथी