महागठबंधन में नहीं है सीट बंटवारे को लेकर झमेला

जागरण संवाददाता, जहानाबाद स्थानीय अतिथि गृह में सोमवार को निवेदन समिति के सभापति सह राजद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 12:35 AM (IST)
महागठबंधन में नहीं है सीट बंटवारे को लेकर झमेला
महागठबंधन में नहीं है सीट बंटवारे को लेकर झमेला

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

स्थानीय अतिथि गृह में सोमवार को निवेदन समिति के सभापति सह राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई कार्य नहीं हो रहा है। सिर्फ विज्ञापन के माध्यम से सत्ता के उंचे ¨सहासन पर बैठे लोग अपना चेहरा चमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के विरोध में लोगों ने मतदान किया था। लेकिन नीतीश कुमार को भाजपा के लोगों ने घोटाले में फंसाने का डर दिखाकर अपने पाले में कर लिया और चोर रास्ते से सत्ता पर काबिज हो गए। उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की घटना से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है। इस घटना के सिलसिले में कई प्रमुख जांच अभी तक नहीं की गई है। जांच के दायरे में ब्रजेश ठाकुर तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच के गहरे रिश्ते को भी लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में लालू प्रसाद ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जो सांप्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध हमेशा लड़ते रहे हैं। यही कारण है कि उनकी शक्ति को ह्रास करने के उद्देश्य से झुठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें जेल भेजा गया है। लेकिन देश की जनता सब समझती है। केंद्र तथा राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी जनता कर ली है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस सरकार में जनप्रतिनिधियों को भी सम्मान नहीं मिल पा रहा है। विधायक की बात बीडीओ तक के अधिकारी भी नहीं सुनते हैं। ऐसे में जनता की मदद उनके प्रतिनिधि कैसे करेंगे। महागठबंधन के घटक दल जीतन राम मांझी पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मांझी हमारे गठबंधन के बड़े नेता हैं। उन्होंने सीट शेय¨रग के सवाल पर कहा कि हमारे गठबंधन तथा दल के बड़े नेता आपस में बैठकर इसका समाधान कर लेंगे। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई झमेला नहीं है। हालांकि उन्होंने जहानाबाद लोकसभा सीट पर राजद की परंपरागत दावेदारी पेश की। इस मौके पर विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, जिप अध्यक्ष व राजद नेत्री आभा रानी,बैकुंठ यादव,युवा राजद के जिलाध्यक्ष नागेंद्र मेहता,छात्र राजद के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार,संजय लालसे समेत बड़ी संख्या में राजद समर्थक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी