जलमीनार का कनेक्शन ले ठगा महसूस कर रहे लोग

जहानाबाद। बंधुगंज पंचायत के वार्ड संख्या-दो तथा तीन के लोग जलमीनार का कनेक्शन लेकर अपने आप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 05 Sep 2017 03:01 AM (IST)
जलमीनार का कनेक्शन ले ठगा महसूस कर रहे लोग
जलमीनार का कनेक्शन ले ठगा महसूस कर रहे लोग

जहानाबाद। बंधुगंज पंचायत के वार्ड संख्या-दो तथा तीन के लोग जलमीनार का कनेक्शन लेकर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनलोगों ने सुलभ तरीके से पीने के पानी के इंतजाम के लिए कनेक्शन लिया लेकिन इसका उनलोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनलोगो को मुश्किल से दस मिनट से लेकर आधे घंटे तक ही इसका पानी मिल पाता है। इसके बाद वह बंद हो जाता है। उपभोक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि यदि बिजली रहती है तभी उनलोगों को पानी मिलता है। बिजली नहीं रहने पर वह भी बंद हो जाता है।उन्होंने कहा कि इस जलमीनार से प्रतिदिन आठ घंटे पानी मिलना चाहिए था। इतना ही नहीं पाइप लाइन में खराबी के कारण उसका पानी सड़कों पर बहते रहता है। उन्होंने नियमित रूप से जलमीनार का पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी