डाटाबेस की होगी ऑन लाइन इंट्री

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का शुद्धीकरण करते हुए डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 02:49 AM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 02:49 AM (IST)
डाटाबेस की होगी ऑन लाइन इंट्री

जहानाबाद। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का शुद्धीकरण करते हुए डाटाबेस तैयार किया जाएगा। तैयार डाटाबेस की ऑन लाइन इंट्री की जाएगी। बीडीओ को चार्ज तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को सहायक चार्ज आफिसर बनाया गया है। नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी भी चार्ज आफिसर होंगे।

सभी चार्ज आफिसर और प्रखंड के आइटी असिस्टेंट को ग्रामप्लेक्स भवन में प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में शुरुआती दिन थ्योरी की जानकारी दी गई जबकि गुरुवार को डाटा इंट्री से अवगत कराया जाएगा। गौरतलब हो कि सन 2011 में सर्वे के उपरांत राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार किया गया था। पांच वर्ष में संशोधित सर्वेक्षण सूची बनाई गई। अब उक्त जनसंख्या सूची को मैन टू मैन डाटाबेस तैयार कर आन लाइन इंट्री की जाएगी। डाटाबेस में व्यक्ति का नाम, पता आधार नम्बर पासबुक संख्या आदि अन्य जानकारियां होगी। ग्रामप्लेक्स भवन में आयोजित प्रशिक्षण में जनगणना निदेशालय पटना के डीसीओ एसएस श्रीवास्तव गजेन्द्र कुमार लव शामिल थे।

chat bot
आपका साथी