अब पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, चारा की करेंगे खरीदारी

जहानाबाद। पशुपालकों को भी अब किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से पशुपालक चारा एवं अन्य सामग्री की खरीदारी कर सकते हैं। सरकार की नई व्यवस्था के तहत किसानों की तरह पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:42 PM (IST)
अब पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, चारा की करेंगे खरीदारी
अब पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, चारा की करेंगे खरीदारी

जहानाबाद। पशुपालकों को भी अब किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से पशुपालक चारा एवं अन्य सामग्री की खरीदारी कर सकते हैं। सरकार की नई व्यवस्था के तहत किसानों की तरह पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण दिया जाएगा। एलडीएम विजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को कार्यालय में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पशुपालक एवं मत्स्य पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन को विभिन्न बैंकों को स्वीकृत के लिए सौंप दिया जाता है। 15 दिन के अंदर आवेदन को स्वीकृत कर पैसा उनके खाते में भेज दिया जाता है। उन्होंने पशुपालकों से इस योजना का लाभ बढ़ चढ़कर लेने की अपील की। यहां करें आवेदन

पशुपालकों को किसान क्रेडिट योजना के माध्यम से ऋण लेने को लेकर आवेदक पशुपालक या मस्त्य पदाधिकारी के पास आवेदन जमा करना होता है। नोडल अधिकारी प्राप्त आवेदन को शिविर में बैंक प्रतिनिधियों को सौंप देते हैं। पशुपालन एवं मत्स्य पदाधिकारी होते नोडल अधिकारी

पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण मुहैया कराने के लिए पशुपालन एवं मत्स्य पदाधिकारी नोडल अधिकारी होते हैं। एलडीएम समन्वयक होते हैं वहीं बैंक प्रतिनिधि सदस्य की भूमिका रहते हैं। नोडल पदाधिकारी द्वारा शिविर में आवेदन को उपलब्ध कराया जाता है।

15 दिनों के अंदर स्वीकृत होंगे आवेदन

पशुपालकों द्वारा दिए गए आवेदन को 15 दिन के अंदर जांच कर उनके खाते में ऋण की राशि भेज दी जाती है। नोडल पदाधिकारी प्राप्त आवेदन को विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि को सौंप दिया जाता है। बैंक प्रतिनिधि आवेदन को ससमय जांच कर किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण मुहैया करा दिया जाता है। वगैर गारंटर के 1.60 लाख रुपये मिलता है ऋण

बिना किसी गारंटर के पशुपालकों को एक लाख 60 रुपये की ऋण दिया जाता है। इससे अधिक ऋण लेने को लेकर गारंटर की जरुरत पड़ती है। आवेदन के लिए पशुपालकों को केवाईसी कागजात के साथ अद्यतन रसीद देना पड़ता है। अधिक पशु पालन वाले लोगों को पांच लाख रुपये तक ऋण दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी