पुराने दिनों से निजात चाहते हैं तो नीतीश को करना होगा मजबूत

जहानाबाद। स्थानीय राजाबाजार स्थित बाजार समिति परिसर में युवाओं द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो रामजतन सिन्हा ने बैठक में उपस्थित युवाओं को पुराने दिनों का याद दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 12:24 AM (IST)
पुराने दिनों से निजात चाहते हैं तो नीतीश को करना होगा मजबूत
पुराने दिनों से निजात चाहते हैं तो नीतीश को करना होगा मजबूत

जहानाबाद। स्थानीय राजाबाजार स्थित बाजार समिति परिसर में युवाओं द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो रामजतन सिन्हा ने बैठक में उपस्थित युवाओं को पुराने दिनों का याद दिलाया। उन्होंने कहा कि यदि आप उससे निजात चाहते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि वे 12 फरवरी को पटना के बापू सभागार में जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं। उस समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राज्य के कई सांसद, मंत्री, विधायक के अलावा राजनेता भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे लंबे दिनों तक कांग्रेस में रहकर पार्टी को मजबूत करते रहे लेकिन पार्टी ने उन्हें कोई तवज्जों नहीं दिया। इतना तक की लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में टिकट तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से अलग रहने के कारण उन्हें अपने समर्थकों से ताने भी सुनने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि एनडीए की लंबी जमायत है। जदयू भाजपा तथा लोजपा जैसी पार्टी इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता द्वारा जिस तरह के भाषा का प्रयोग किया

जा रहा है उससे आप सभी लोग वाकिफ हैं। समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है। उनका कहना था कि एक बार फिर वैसे लोग सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके मंसूबे को चकनाचूर करने के लिए नीतीश कुमार को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि राजाबाजार के लोगों का हमे हमेशा सहयोग एवं समर्थन मिलता रहा है। 12 फरवरी को पटना चलना है और वहां अपनी ताकत का एहसास कराना है। इस मौके पर योगेंद्र शर्मा उर्फ योगा बाबू, अमित कुमार, बिटु कुमार,अनिल कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद सन्यासी जी, पूर्व मुखिया पप्पु जी के अलावा बड़ी संख्या में उत्साही युवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी