पैक्स चुनाव को ले प्रशिक्षित किए गए मास्टर ट्रेनर

जहानाबाद। स्थानीय विकास भवन के सभागर में गुरुवार को पैक्स चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर 31 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।प्रशिक्षक के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्या सागर सिंह तथा डीपीओ दुर्गा यादव उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:11 AM (IST)
पैक्स चुनाव को ले प्रशिक्षित किए गए मास्टर ट्रेनर
पैक्स चुनाव को ले प्रशिक्षित किए गए मास्टर ट्रेनर

जहानाबाद। स्थानीय विकास भवन के सभागर में गुरुवार को पैक्स चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर 31 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।प्रशिक्षक के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्या सागर सिंह तथा डीपीओ दुर्गा यादव उपस्थित थे। प्रशिक्षक ने उपस्थित ट्रेनरों को पैक्स चुनाव से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई। मास्टर ट्रेनरों को दो दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर पीठासीन,पी-वन, पी-टू तथा पी-थ्री सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे। डीईओ ने चुनाव कार्य में लगे सदस्यों के कार्य के दायित्वों के बारे में भी बताया। मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव में नियुक्ति कर्मियों को उनके दायित्वों के बारे में भी जानकारी देंगे। प्रशिक्षण के उपरांत उनलोगों को सामाग्री प्राप्त कर मिलान करना,प्रत्येक प्रत्याशी दो अभिकर्ताओं की नियुक्ति,मतदान प्रारंभ कराना उनकी जिम्मेदारी होगी। वहीं पी-वन मतदाता सूची के प्रभारी , सूची का मिलान,अध्यक्ष पद के लिए मतपत्र की जांच करना है। पी-टू कर्मी को सभी चार सदस्यों, पिछड़ा, अतिपिछड़ा,एसएसटी, सामान्य के मतपत्र के प्रभारी होंगे।पी-थ्री कर्मी सभी मतपत्रों को मोड़कर मतदाता को बताना तथा मतदाता मोहर के प्रभारी की भूमिका में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी