दुकानों पर उमड़े ग्राहक

अरवल। धनतेरस पर्व को लेकर शहर मे काफी चहल पहल देखी गयी। ब‌र्त्तन आभूषण दुकानों सहित

By Edited By: Publish:Mon, 09 Nov 2015 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2015 10:07 PM (IST)
दुकानों पर उमड़े ग्राहक

अरवल।

धनतेरस पर्व को लेकर शहर मे काफी चहल पहल देखी गयी। ब‌र्त्तन आभूषण दुकानों सहित झाडू बढ़नी की दुकानों पर काफी भीड़ उमड़ी रही। महंगाई के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा आभूषण दुकानों पर भीड़ कम रही। इसके बावजूद महंगाई पर आस्था भारी रहा। आभूषण विक्रेता नरेश खत्री ने बताया कि धनतेरस को लेकर एक सौ चांदी का सिक्का मंगाया था लेकिन इसकी बिक्री कम रही। मात्र चालीस सिक्के हीं बिके। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष एक हजार रुपये प्रति सिक्के की बिक्री की गयी थी। इस वर्ष साढे़ आठ सौ रुपये बेचे गये। वहीं फूल पीतल, कांसा की ब‌र्त्तनों की दुकानें भी लगायी गयी थी लेकिन सबसे अधिक भीड़ स्टील के ब‌र्त्तनों की दुकानों पर देखी गयी। वहीं लोगों ने छोटे छोटे पीतल का दीपक स्टील चम्मच, टिफिन बाक्स, कटोरी की भी जमकर खरीदारी की। धनतेरस को लेकर चौक चौराहों पर भी विभिन्न प्रकार के स्टील ब‌र्त्तन की दुकानें लगी हुयी थी। लोगों ने झाडू बढ़नी की जमकर खरीददारी की। देर रात तक यह सिलसिला जारी रहा।

chat bot
आपका साथी