कोल्ड-डे दिखा कोविड टीका का जोश

जहानाबाद। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दिन जिले के पांच सेंटर में कुल 287 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:39 PM (IST)
कोल्ड-डे दिखा कोविड टीका का जोश
कोल्ड-डे दिखा कोविड टीका का जोश

जहानाबाद। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दिन जिले के पांच सेंटर में कुल 287 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लिया। सदर अस्पताल परिसार में अवस्थित जीएनएम वैक्सीनेशन सेंटर में महामारी नियंत्रण पदाधिकारी आलोक कुमार,काको में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिव कुमार प्रसाद तथा मखदुमपुर के प्रभारी पदाधिकारी हेमंत कुमार ने कोरोना का टीका लगवाया। सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में सबसे बेहतर स्थिति हुलासगंज पीएचसी में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में देखने को मिला। यहां सौ लाभुकों से नबे लोगों की उपस्थित रही। हालांकि सदर अस्पताल के जीएनएन वैक्सीनेशन सेंटर में मात्र 37 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही टीका लगवाया। मखदुमपुर में 70 तथा काको में सबसे कम 20 स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचे थे। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ सेंटर पर कम लोग ही पहुंचे है लेकिन इसका कोई व्यक्तिगत कारण कर्मियों का रहा होगा।पहले दिन जिस तरह से वैक्सीनेशन सफल रहा है। उससे इसे लेकर संशय की कोई बात नहीं रह गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मैं खुद इसका टीका लगवाउंगा। जिस तरह से उत्साह के साथ वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ था। वह मंगलवार को भी देखने को मिला।सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सक पहले से ही इसे लेकर तत्पर थे।वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे तक लाभुक को प्रतिरक्षण केंद्र में ही चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया।हालांकि वैक्सीन के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। बताते चलें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस भीषण ठंड में भी वैक्सीनेशन कार्य में लगे लोग तथा लाभुक पहुंच रहे हैं। जो लाभुक निर्धारित तिथि को वैक्सीनेशन के लिए नहीं आ रहे हैें उनके लिए अलग से गाइड जारी किया जाएगा।सभी वैक्सीनेशन सेंटर में साफ सफाई की भी बेहतर व्यवस्था की गई है। सजावट के साथ-साथ वैक्सीनेशन सेंटर सुसज्जित लग रहा है।

chat bot
आपका साथी