घोसी के चौक पर स्थापित होगा अंबेदकर की प्रतिमा

जहानाबाद। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के घोसी प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 10:39 PM (IST)
घोसी के चौक पर स्थापित होगा अंबेदकर की प्रतिमा
घोसी के चौक पर स्थापित होगा अंबेदकर की प्रतिमा

जहानाबाद। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के घोसी प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ अरविद चौधरी ने की जबकि मंच का संचालन जिला सचिव रामजीवन पासवान ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने संघ के विस्तार, अंबेडकर चौक पर नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण, सदस्यता अभियान एवं प्रखंड कमेटी के गठन समेत कई अहम बिदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को घोसी में अंबेडकर चौक पर लगे अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा की प्रत्येक पंचायत में एक प्रभारी बनाई जाए ताकि पंचायत में पदस्थापित लोगों को संघ से जोड़ा जाए। जिला सचिव ने कहा कि संघ को सशक्त बनाते हुए समाज के हर एक दुख सुख में सहयोग करने का निर्णय लिया। मौके पर 12 सदस्यीय संघ के कमेटी का भी चयन किया गया। शिवकुमार चौधरी ने संघ एवं एसी-एसटी के अधिकारों की हो रही हकमारी पर विशेष रूप से चर्चा किया। इस मौके पर राम सिहासन,गजेंद्र प्रसाद, , सत्येंद्र चौधरी, कौशल चौधरी, राज कुमार निराला, दीपक कुमार चौधरी, शिव मांझी, अमरजीत कुमार, शशिकांत कुमार दास, मोहन लाल दास, शिवराज दास, ओम प्रकाश दास, रमेश दास, मनोज कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद :

कड़ौना ओपी क्षेत्र के मां वैष्णवी ट्रासपोर्ट के कर्मी अली रंजन कुमार को मारपीट कर 47 हजार रुपये व सोने का चेन छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है । इस सिलसिले में जख्मी व काको थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी अली रंजन के बयान के आधार पर स्थानीय मलहचक मोहल्ला के रंजीत कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में अली रंजन ने उल्लेख किया है कि वह बाइक से ट्रासपोर्ट कार्यालय के समीप पहुंचा ही था कि आरोपी लोग आ धमके । वे लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । आरोपियों ने पाकेट से 47 हजार रुपये तथा गले से सोने का चेन छीन लिया। इतना ही नहीं वे लोग मेरे बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास के लोगों के जुटते देख वे लोग भाग गए। पुलिस मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

chat bot
आपका साथी