विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सशस्त्र सीमा बल 32वीं वाहिणी मखदुमपुर के तत्वावधान में स्थानीय आरसेटी कार्यालय में शुक्रवार से घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:14 AM (IST)
विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जहानाबाद। सशस्त्र सीमा बल 32वीं वाहिणी मखदुमपुर के तत्वावधान में स्थानीय आरसेटी कार्यालय में शुक्रवार से घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है। कंपनी कमांडर अश्विनी कुमार शुक्ला ने बताया कि यह पूरे एक महीने तक चलेगा।इस प्रशिक्षण के दौरान घरेलू विद्युत उपकरण का प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत 25 युवा प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्?देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के योग्य बनाना है। मौके पर निरीक्षक एन दिलीप सिंह समेत अन्य कर्मी एवं आरसेटी के लोग मौजूद थे। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों को आरसेटी निदेशक संतोष कुमार, वितीय साक्षरता सलाहकार उदय कुमार, रिकू सिंह, श्वेता कुमारी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने बेहतर तरीके से प्रशिक्षण ग्रहण करने का सलाह दिया।

chat bot
आपका साथी