गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही होगा राष्ट्र का सर्वागीण विकास

अब्दुलबारी नगर भवन में आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 03:04 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 03:04 AM (IST)
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही होगा राष्ट्र का सर्वागीण विकास
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही होगा राष्ट्र का सर्वागीण विकास

जहानाबाद। अब्दुलबारी नगर भवन में आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए स्थानीय सांसद डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही राष्ट्र का सर्वागीण विकास संभव है। उन्होंने इसके लिए शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी तत्पर रहने का संदेश दिया। सांसद ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी अभिभावक अपने व्यस्त क्षणों में कुछ क्षण बच्चों के लिए भी दें। सांसद ने विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि यह काफी सराहनीय है कि इस संस्था में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में एएसपी संजय कुमार ¨सह एवं एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था द्वारा बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। जिला पार्षद सुनिता कुमारी, प्राचार्य श्री ओम एवं समाजसेवी कृष्ण मुरारी शर्मा ने भी विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की। प्राचार्य एसके द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं द्वारा की गई आकर्षक प्रस्तुति पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही संस्कार पर भी बल दिया जाता है। पठन पाठन के साथ ही बच्चों को अन्य विद्याओं में भी प्रशिक्षित किया जाता है। इस दौरान सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी